मेरठ: नेपाल से लाकर कर रहे थे नशे का कारोबार, एसओजी ने डेढ़ करोड़ की चरस के साथ दो आरोपियो को पकड़ा
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस व एसओजी ने नेपाल से लाकर मेरठ में नशे का कारोबार कर रहे दो आरोपियों को मंगलवार देर शाम पकड़ा। एसओजी ने दोनों आरोपियों के पास से डेढ़ करोड की चरस बरामद की।
ये भी पढ़ें- मेरठ: होटल में चल रहा था ऐसा काम, पुलिस ने मारा छापा तो रह गए हैरान
नेपाल से लाकर मेरठ में करते थे सप्लाई
नेपाल से दिल्ली होते हुए रोडवेज बस से सवार होकर आरोपी चरस लेकर मेरठ जिले में आते थे। यहां, से मेरठ समेत आस पास के जिलों में चरस की सप्लाई की जाती थी। मेरठ में नशे का कारोबार बढ़ाने के लिए लगातार गैंग को सक्रिय किया जा रहा था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को चरस के साथ पकड़ लिया।
डेढ़ करोड़ की चरस बरामद
कंकरखेड़ा के पुलिस के साथ एसटीएफ ने मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर एक रोडवेज बस को रोक लिया। पुलिस ने बस में सवार दो युवकों की तलाशी ली और दो कट्टो में भरी चरस बरामद कर उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मेरठ समेत आस पास के जिलों में नशे का कारोबार करने की जानकारी दी। दोनों ने अपना नाम अमित पुत्र सुक्की व बृजेशराम पुत्र नगीनाराम ग्राम मंगलपुरा थाना सिकटा जनपद बैतिया बिहार बताया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से लगभग 12 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है।
दुकानदार की तलाश में जुटी पुलिस
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके ही गांव का रहने वाला संदीप एक सुनहार की दुकान पर काम करता है। लगभग एक सप्ताह पहले दोनों युवक दुकान पर अंगूठी खरीदने गए थे। जहां, पर उनकी मुलाकात संदीप से हुई थी। संदीप ने दोनों युवकों को नेपाल से मेरठ चरस की सप्लाई पहुंचाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपए देने की बात कही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ संदीप की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बागपत : कुएं में गिरे तेंदुआ को निकाला गया बाहर, शिवालिक रेंज में छोड़ा जाएगा
