लखनऊ: मौलाना कल्बे जवाद ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, अनिश्चितकालीन धरने का किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। शिया वक्फ संपत्तियों पर हो रहे कब्जों और अवैध निर्माणों के खिलाफ इमाम ए जुमा और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने एक बार फिर मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मौलाना ने इसका एलान किया। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि अवैध निर्माणों को बनवाने में प्रशासन का पूरा हाथ है। लिहाजा जिलाधिकारी से मिलने के बाद वह ठाकुरगंज स्थित अब्बास बाग की कर्बला पर विरोध प्रदर्शन और अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठेंगे।

मौलाना जवाद ने कहा है कि लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित वक्फ कर्बला अब्बास बाग में अवैध निर्माण हो रहे हैं। इस बाबत कई बार शिकायत LDA और डीएम से कर चुके हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री के यहां जन सुनवाई में भी यह मामला उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मौलाना ने कहा कि वह आगामी गुरुवार को सड़क पर उतरेंगे और डीएम आवास व कार्यालय तक व्हीलचेयर से जाएंगे ,इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ पहुंची हॉकी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, सीएम योगी ने किया स्वागत 

संबंधित समाचार