अयोध्या : पटरी दुकानदारों की मनमानी, खतरे में जिंदगानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बीकापुर में पटरियों से बढ़कर हाईवे पर लग रहीं सब्जी मंडी

अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर इलाके में रोजाना हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ती है। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा होते हैं और दुकानदार सड़क तक अपनी सब्जियों की दुकान लगाते हैं।

कई बार ऐसा मामला सामने आया है, जब तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लोग घायल हो चुके हैं। फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है जिससे हाईवे पर सब्जी मंडी लगने का सिलसिला जारी है।

ठीक स्कूल व ऑफिस के समय सब्जी के दुकानों पर खरीदारों की भी काफी भीड़ रहती है। बीकापुर कस्बे के सब्जी मंडी में जाम लगने का सबसे बड़ा कारण यह है कि दुकानें अंदर मंडी में न लगकर मुख्य सड़क के किनारे ही सजती है।

तहसील क्षेत्र में प्रयागराज हाईवे के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी का आलम यह है कि यहां खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है, जबकि उसी रोड पर भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे के किनारे लगने वाली मंडी के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, उसके बाद भी जिला प्रशासन व मंडी समिति ने कोई सबक नहीं लिया है।

 स्थानीय लोगों का कहना है, इस मामले को लेकर एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार वार्ता हुई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन व मंडी समिति हाईवे के दोनों पटरियों पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाकर कहीं उचित स्थान पर ले जाने पर विचार करें ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

यह भी पढ़ें:-गैंडे की दस्तक : रात भर गांव में मचाता रहा उत्पात, गन्ने की फसल को पहुंचाया नुकसान

संबंधित समाचार