UP: नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर रोक बढ़ी, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई
लखनऊ, विधि संवाददाता। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा प्रदेश के नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी करने पर 12 दिसम्बर को लगाई गई रोक 20 दिसम्बर कल तक जारी रखने का आदेश दिया है।
नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए, दाखिल जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश : निकाय चुनाव मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अगली तारीख 20 दिसंबर दी. तब तक स्टे जारी रहेगा,सरकार से रिपोर्ट तलब
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 14, 2022
आज हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाबी हलफनामा देने के लिए तीन दिन का समय दिए जाने की मांग की जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया।
यह भी पढ़े:-अयोध्या : कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, भट्ठी व लहन किया नष्ट
