बरेली: पेट में शिशु की मौत के मामले की जांच अटकी, डॉक्टरों ने अभी तक नहीं दर्ज कराए बयान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पेट में शिशु की मौत के मामले की जांच अटक गई है। अभी तक डॉक्टरों ने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। 16 नवंबर को पीरबहोड़ा निवासी आसिफ ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी शबाना को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही के चलते पेट में बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: सफाई करते समय कर्मचारी की मौत, मचा हड़कंप

मरीज को समय पर इलाज नहीं मिला था। शिकायत पर मामले में जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी के अनुसार पीड़ित पक्ष के साथ ही स्टाफ के बयान दर्ज किए जा चुके हैं लेकिन अभी डॉक्टरों के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। इसके चलते जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

पीड़ित पिता सीएमएस कार्यालय का लगा रहा चक्कर
भले ही शिशु की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन जांच में खेल करने की जुगत लगा रहा हो लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से लगातार सीएमएस कार्यालय आकर निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई जा रही है। मंगलवार को मृतक बच्चे के पिता ने सीएमएस से मुलाकात कर मामले में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. अलका शर्मा, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल

ये भी पढ़ें- बरेली: वैक्सीनेशन सेंटर पर सन्नाटा, एक दिन में दो लोगों को लग रही वैक्सीन

 

संबंधित समाचार