कुशीनगर: पनियहवा स्टेशन के पास टूटी रेल पटरी, टला बड़ा हादसा, अधिकारियों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले को नरकटियागंज रेल खंड पर पनियहवा स्टेशन के पास रेल पटरी टूटने की सूचना से हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह रेलवे लाइन की तरफ गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना हनुमानगंज थाने की पनियहवा पुलिस पिकेट के सिपाही को दी। सिपाही ने तुरंत सुझबुझ का परिचय देते हुए ट्रेन के संचालन पर ब्रेक लगावाई।

जिसके बाद  इसके मरम्मत की व्यवस्था की जा रही है। गनीमत है कि कोई हादसा नहीं हुआ। पुलिसकर्मी जब पहुंचे तो रेल लाइन टूटी मिली, जिसकी सूचना उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को दी। इसके मरम्मत की व्यवस्था की जा रही है। गनीमत है कि कोई हादसा नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मंहगा पड़ा 'पतली कमरिया मोरी' पर रील बनाना, चार महिला सिपाही लाइन हाजिर, Video वायरल

संबंधित समाचार