बाराबंकी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार। शादी समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ केस दर्ज किया है l

 देवा थाना क्षेत्र के खरेहटा निवासी बृजेंद्र यादव अपने रिश्तेदार गोविंद निवासी बिबियापुर थाना जहांगीराबाद के साथ बाईक से एक शादी समारोह से वापस आ रहा था। बुधवार की देर रात बबुरी गांव के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठा बृजेंद्र सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर उसे रौदता हुआ चला गया जिससे बृजेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया मृतक के भाई संजू कुमार की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है l

ये भी पढ़ें - हरदोई: भाजपा विधायक ने यूपी पुलिस को किया कटघरे में खड़ा, Fb पर लिखी पोस्ट हुई Viral

संबंधित समाचार