हरदोई: भाजपा विधायक ने यूपी पुलिस को किया कटघरे में खड़ा, Fb पर लिखी पोस्ट हुई Viral
सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार के खिलाफ लिखा
हरदोई, अमृत विचार। बेबाक बयानबाज़ी के लिए जाने जाने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमलावर हो गए। उन्होंने कानपुर पुलिस की पिटाई से हुई कारोबारी बलवंत की मौत पर उन्होंने मुख्यमंत्री की बेहतर पुलिसिंग पर सवाल उठाए हैं। भाजपा विधायक ने इतना तक कह दिया कि पुलिस उत्पीड़न और महा-भ्रष्टाचार से पब्लिक त्राहि-त्राहि कर रही है।
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कानपुर के कारोबारी बलवंत की पुलिस पिटाई से हुई मौत पर अपनी ही सरकार की बेहतर पुलिसिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर लिखा है कि 'यह पुलिस को असीमित अधिकार और छूट का दुष्परिणाम है !! जनता पुलिस उत्पीड़न और महा-भ्रष्टाचार से त्राहि-त्राहि कर रही है।। मुख्यमंत्री जनहित में संज्ञान लें' बता दें कि भाजपा विधायक इससे पहले भी अपनी ही सरकार पर कई बार सवाल खड़े कर चुके हैं। पार्टी की तरफ से बेबाक बयान देने वाले भाजपा विधायक को उन पर बेतुकी बयानबाज़ी की तोहमत लगाते हुए नोटिसें दी जा चुकी है।
.jpg)
लोग बोले,सदन में रखे अपनी बात
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश की बेबाक बयानबाज़ी को ले कर लोगों का कहना है कि अच्छा होगा,जब विधायक सदन के पटल पर इसी अंदाज में अपनी बात रखे। कुछ लोग कह रहें हैं कि बेबाकी उनकी पार्टी को बेतुकी लगती है। जिस तरह सच्चाई हज़म नहीं होती है,उसी तरह बेबाक बातें भी हज़म नहीं हो पाती है।
ये भी पढ़ें - हमीरपुर: रेलवे ट्रैक पार कर रहे किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
