मुरादाबाद: डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला और 11 माह के बच्चे की मौत
भगतपुर( मुरादाबाद), अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम चकचमरिया गांव निवासी इकबाल हुसैन पुत्र ऐजाज हुसैन बाइक से भाभी शाइस्ता 25 पत्नी कय्यूम और भतीजे मौहम्मद रजा (11 माह) को लेकर डूंगरपुर गांव निवासी एक निजी चिकित्सक के पास दवाई लेने के लिए गए थे।
दवाई लेकर घर लौटते समय मुरादाबाद टांडा मार्ग पर मानपुर पुलिस चौकी परिसर के पास मुरादाबाद की ओर से आ रहे डंपर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला और नवजात डंपर के टायर के नीचे आ गए जिससे नवजात सहित मां की मौत हो गई। बाइक चालक देवर इकबाल के भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया । चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें:- बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा : 2234 छात्रों ने पाई ग्रीन श्रेणी, अमरोहा के 641 मेधावी टाप पर...सबसे पीछे संभल
