बदायूं :  जमीन विवाद में किसान और गर्भवती पत्नी की हत्या,  रिश्तेदारों ने सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मामला दातागंज कोतवाली इलाके के लहडोरा गांव का है। पुलिस के मुताबिक सोमवीर ने दो साल पहले बिहार निवासी 26 वर्षीय खुशबू से शादी की थी। दंपति अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे।

बदायूं/ उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के लहडोरा गांव में एक गर्भवती महिला और उसके 32 वर्षीय किसान पति की गुरूवार को जमीन के विवाद में कथित तौर पर उनके रिश्तेदारों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। दंपति के शव उनके घर के अंदर खाट पर पड़े मिले। उन्होंने कहा कि हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये  भी पढ़ें:-बदायूं : सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत

मामला दातागंज कोतवाली इलाके के लहडोरा गांव का है। पुलिस के मुताबिक सोमवीर ने दो साल पहले बिहार निवासी 26 वर्षीय खुशबू से शादी की थी। दंपति अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे। सोमवीर के भाई उदयवीर ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जमीन को लेकर विवाद में उसके भाई और भाभी को उनके चाचा अमर सिंह, उनके बेटे सतेंद्र और तीन अन्य लोगों ने मार डाला। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि उदयवीर ने बताया कि उसके चाचा और चचेरे भाई ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई और भाभी के सिर पर लोहे की छड़ से वारकर उनकी हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने अमर सिंह और उनके बेटे सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

ये  भी पढ़ें:-बदायूं: स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 12 से अधिक बच्चे घायल 

संबंधित समाचार