हरदोई: स्कूल के बाद किसानों ने अब स्वास्थ्य केन्द्र में बंद किए गोवंश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पीएचसी के डाक्टर और वहां पहुंचे मरीज़ो में मचा हड़कंप 

हरदोई, अमृत विचार। हरियावां ब्लाक की पीएचसी  बसोहा में किसानों ने आवारा गोवंशो को बंद कर दिया। जिससे वहां ओपीडी में आने वाले मरीज़ो और डाक्टरों में हड़कंप मच गया। इससे पहले भी खेरिया के जूनियर स्कूल में गोवंशों को बंद किया गया था। बुधवार को किसानों ने डीएम को ज्ञापन देकर गौशाला बनवाने और आवारा गौवंशो से निजात दिलाने की मांग की थी।

हरियावां ब्लाक के बसोहा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब फसलों की बर्बादी से बिलबिलाए किसानों ने पीएचसी  में आवारा गोवंशो को बंद कर दिया। जिससे वहां ओपीडी में आने वाले मरीज़ो में अफरा-तफरी मच गई। वहां काफी देर तक बवाल होता रहा। इससे पहले भी किसानों ने खेरिया के जूनियर स्कूल में आवारा गोवंशो को बंद कर चुके हैं। इसके बाद हरकत में आए पुलिस-प्रशासन ने आवारा गोवंशो को डीसीएम में लाद ले गए थे। 

किसानों का आरोप है कि उन गोवंशो को गौशाला न ले जाकर वही छोड़ दिया गया। जिससे परेशान किसानों ने एक बार फिर उन्ही आवारा गोवंशो को पीएचसी बसोहा में बंद कर दिया है। किसान नेता बलवीर ने कहा कि बुधवार को डीएम को ज्ञापन देकर गौशाला बनवाने और आवारा गोवंशो से निजात दिलाने की मांग की गई थी। जिसमें समस्या का समाधान ना होने पर आवारा गोवंशो को सरकारी बिल्डिंगों में बंद कर प्रशासन से दो-दो हाथ करने की बात कही थी। 

फिर भी अभी तक आवारा गोवंश किसानों की फसल उजाड़ रहे है। जिससे किसान परेशान है और दिन-रात अपनी फसल बचाने को मजबूर है।इसी वजह से किसान के बेटे पैदावार कम होने से बाहर कमाने चले गए है। जिससे बुज़ुर्ग किसानों को रात-रात भर जाग कर अपनी फसल बचानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को आवारा गोवंशो से निजात नहीं मिलेगी,तब तक इसी तरह गोवंशो को सरकारी बिल्डिंगों में बंद किया जाता रहेगा। ताकि प्रशासन भी किसानों की तकलीफ को समझ सके। 

किसान नेता ने कहा कि ग्राम व न्याय पंचायत कुरसेली में कागज़ों पर गौशाला बन गया है। जिसका रूपया ज़िम्मेदार हज़म कर गए है। जिससे किसानों को इलाके में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जब तक गौशाला बनवाकर किसानों को इस समस्या से निजात नहीं दिलाया जायेगा। तब तक यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। आवारा गौवंशो को लेकर किसानों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें -त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करें कर्मी :सीईओ 

संबंधित समाचार