मुरादाबाद: एसएसपी साहब! मैं केस नहीं लड़ सकती, तलाक दिला दें...

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

समझौते के बाद भी नहीं बदला पति व ससुर का बर्ताव, परेशान महिला की गुहार पर दूसरी बार कटघर में केस

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी साहब! रिश्तों की उठापटक से परेशान हो गई हूं। अपनों के छल से हताश हूं। निराश हूं उस पति से जिसे रिश्तों की तनिक भी परवाह नहीं। समझौते के बाद भी पति व ससुर का बर्ताव नहीं बदला। दहेज मांग कर वह जीवन में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। पति व ससुर के बर्ताव ने इस कदर परेशान कर दिया है कि अब रिश्तों की डोर तोड़ना चाहती हूं। मुक्त होना चाहती हूं उस बंधन से, जिसने जीवन से सुकून की सांस छीन ली। यह एक महिला का महज उद्गार नहीं, बल्कि वेदना व पीड़ा से भरा वह दर्द है, जिसे सुनने से एसएसपी हेमराज मीना भी खुद को रोक नहीं सके। पीड़िता की तहरीर पर उसके पति व ससुरालियों के खिलाफ कटघर पुलिस ने दूसरी बार मामला दर्ज किया है।

कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय निवासी समरीन ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि पूर्व में घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न के आरोप में उसने पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कानून ने आरोपियों पर दबाव बनाया तो वह झुक गए। इस्लाम अंसारी की मध्यस्थता में समझौता हो गया और वह ससुराल चली गई। इस्लाम ने आश्वासन दिया था कि पति इरफान व उसके घर वाले परेशान नहीं करेंगे। मगर आरोपियों का रवैया नहीं बदला। मारपीट व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। 

दहेज की मांग शुरू कर दी। मना करने पर ससुर मोहम्मद गुफरान उसे मायके छोड़ आया। महिला ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि इस्लाम अंसारी की मौजूदगी में वह पति व ससुरालियों से रिश्ता तोड़ना चाहती है। बताया कि आरोपियों से मुकदमा नहीं लड़ सकती। पिता की मौत हो चुकी है। मायके वाले गरीब हैं। इसलिए उसे पति से तीन तलाक दिला दें। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कटघर पुलिस ने जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें:- संभल: एसडीएम ने तुड़वाई नाले पर बनाई गई दुकान, अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

संबंधित समाचार