मेरठ: चार माह से नहीं मिली मजदूरी तो रैपिड के पुल पर चढ़ा युवक, फेसबुक पर लाइव आकर दी आत्महत्या की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ को दिल्ली से जोड़ने के लिए बनाई जा रही देश की सबसे फास्ट रैपिड रेल के निर्माण में कार्य कर रहा एक युवक बृहस्पतिवार को रैपिड के पुल पर चढ़ गया। युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या की धमकी दी। चार माह से मजदूरी न मिलने से युवक परेशान था। पुलिस ने पैसे दिलाए जाने का आश्वासन देकर युवक को क्रेन से नीचे उतारा।

श्रीवास्ती से मेरठ करने आया काम
परतापुर में दिल्ली, मेरठ के बीच चलने वाली हाईस्पीड रैपिड ट्रेन का कॉरिडोर बन रहा है। श्रावस्ती का रहने वाला प्रेमकुमार शुक्ला यहां काम करने आया हुआ है। बृहस्पतिवार को प्रेमकुमार रैपिड के निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गया और आत्महत्या करने के लिए कूदने का प्रयास किया। साथी मजदूरों ने देखा तो उसे आवाज लाकर रोकते हुए अधिकारियों को जानकारी दी। परंतु, युवक लगातार धमकी देता रहा। इस दौरान उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपना दर्द भी बयां किया।

पैसे ना मिलने तक नहीं आऊंगा नीचे,  पुलिस ने आश्वासन देकर नीचे उतारा
युवक ने बताया कि वह ठेकेदार रवि सिंह के अधीन कार्य कर रहा है। ‌ठेकेदार ने पिछले चार माह से उसे मजदूरी नहीं दी। परिवार में रोजी रोटी का संकट गहरा रहा है। लगातार परिजनों के फोन आ रहे है। बार बार पैसे मांगने के बाद भी ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा।

जिस पर वह परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए पुल पर चढ़ गया। सूचना पर रैपिड रेल के अधिकारी व पुलिस पहुंची। पुलिस ने युवक को पैसे दिलाए जाने का आश्वासन दिया। परंतु, युवक ने साफ इंकार कर दिया। युवक ने कहा जब तक पैसे नहीं मिलेंगे वह नीचे नहीं आयेगा। लेकिन, बाद में पुलिस ने क्रेन की सहायता से उसे नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें- मेरठ: शैक्षिक भ्रमण के लिए दिल्ली पहुंचे विद्यार्थी, लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात

संबंधित समाचार