गोंडा: नाले में गिरी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

परसपुर-कर्नलगंज मार्ग पर पचईपुरवा गांव के समीप हुआ हादसा

गोंडा, अमृत विचार। परसपुर थाना क्षेत्र के पचाई पुरवा गांव के समीप गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर काकरिया नाले में गिर गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की पानी में डूब कर मौत हो गई।  मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से शव को बाहर निकाला।पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

परसपुर थाना क्षेत्र के चरसड़ी गांव का रहने वाला गुल्ले यादव (40) पुत्र ननकऊ गुरुवार की शाम को ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर बाराबंकी स्थित हैदरगढ़ चीनी मिल के लिए जा रहा था। परसपुर कर्नलगंज मार्ग पर वह पचईपुरवा गांव के समीप पहुंचा था कि ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ककरहिया नाले में गिर गई। इस हादसे में गुल्ले यादव की पानी में डूबने से मौत हो गई। पास के रहने वाले ग्रामीण हरि शंकर पांडेय ने हादसे को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक के शव को बाहर निकाला। परसपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सरोज ने बताया कि शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें - कानपुर, अयोध्या व बरेली मंडल का सेमीफाइनल में प्रवेश

संबंधित समाचार