IND vs BAN 1st Test Day 3 : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 513 रन का टारगेट, चेतेश्वर पुजारा-शुभमन गिल ने जड़ा शतक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 150 रन ही बना पाई।

 चटगांव। भारत ने शुभमन गिल (110 रन) के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतक पूरा होते ही शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित की, जिससे उसकी बढ़त 512 रन की हो गई। भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था। राहुल ने गिल (110 रन) के आउट होने बाद पुजारा का शतक पूरा होते ही दूसरी पारी घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे। इससे बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य मिला। 

 

चायकाल की घोषणा, गिल पहले टेस्ट शतक के करीब
चटगांव। प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 80 रन) शुक्रवार को यहां अपने पहले टेस्ट शतक के करीब पहुंच गये हैं जिससे भारत ने तीसरे दिन चाय तक अपनी बढ़त मजबूत कर बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती क्रिकेट टेस्ट मैच में शिंकजा कस लिया। गिल दो बार पगबाधा फैसलों से बचे, हालांकि उन्होंने इन मौकों का फायदा उठाया और शानदार शॉट लगाते हुए भारत को चाय तक एक विकेट पर 140 रन तक पहुंचा दिया। गिल के साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे जिससे इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये नाबाद 70 रन की साझेदारी निभा ली है। भारत ने लंच के बाद सत्र में एकमात्र विकेट कप्तान के एल राहुल (23 रन) के रूप में गंवाया जिन्होंने अपनी सतर्कता से बल्लेबाजी करने का रवैया कायम रखा। 

केएल राहुल-शुभमन गिल क्रीज पर
वहीं भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल फिलहाल क्रीज पर हैं।

भारत के लंच तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन 
बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर आउट करने के बाद भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए। कप्तान के एल राहुल 20 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को कुल 290 रन की बढत मिल गई है क्योंकि कप्तान राहुल ने फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया। भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। 

ये भी पढ़ें :  पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल के दो बैंक खाते सीज, वसूले 52 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार