Kanpur: स्वदेशी मेला प्रदेश के उत्पादों को देगा मंच, शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में 25 दिसंबर से होगा आयोजित
कानपुर के शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में होगा स्वदेशी मेला आयोजित।
कानपुर के शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में 25 दिसंबर से तीन जनवरी तक स्वदेशी मेला आयोजित होगा। शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में एक जगह कई प्रदर्शनी लगेगी।
कानपुर, अमृत विचार। स्वदेशी उत्पादों और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में स्वदेशी मेला का आयोजन 25 दिसंबर से होगा। तीन जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में एक ही पंडाल के नीचे उत्तर प्रदेश के कई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसदौरान कई तरह ही प्रतियोगितायें भी होंगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। गुरुवार को इससे पहले कार्यक्रम को लेकर भूमिपूजन किया गया।
स्वदेशी जागरण मंच कानपुर की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रांत प्रमुख प्रवीन मिश्रा ने बताया कि 25 दिसंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। जहां पर कई तरह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
इसके साथ शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य नाटिका, कठपुतली, जादूगर, कथक, भांगडा, भरत नाट्य्, मयूर रास, नटका, राम मंदिर नृत्य नाटिका आदि का मंचन होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश सांस्कृतक विभाग के 30 कलाकाल अलग-अलग विधा को पेश करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में भजन गायक अनूप जलौटा भी शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के संघठन मंत्री अजय उपाध्याय, सचिव आशीष मिश्रा, भारतीय मजदूर सघ के महामंत्री उनिल उपाध्याय रहे।
यह प्रदर्शनियां लगेंगी
एक जिला एक उत्पाद, खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पाद, स्टार्ट-अप उत्पाद, एफपीओ के उत्पाद, जम्मू कश्मीर और अन्य राजयों के उत्पाद, एमएसएमई उत्पाद
