ओडीओपी में  शामिल होगा बलिया का सत्तू, परिवहन मंत्री के प्रयास से मिली सफलता 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) में अब बलिया जिले के मनियर का बिंदी के अलावा सत्तू का उद्योग भी शामिल होगा। इससे सत्तू के उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

निधि उद्योग पर बलिया की मशहूर भट्टी से बने चना सत्तू की फैक्ट्री का उद्घाटन बाँसडीह विधायक केतकी सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बलिया के सत्तू को विश्व पटल तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। जल्द ही बलिया का सत्तू 'एक जनपद एक उत्पाद' के अंतर्गत आ जाएगा।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: लुधियाना में गड़ौली के युवक की मौत, घर पहुंचा शव तो परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार