प्रतियोगिता : अयोध्या मण्डल ने जीता राज्य स्तरीय वॉलीबाल का खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

फाइनल मुकाबले में कानपुर मण्डल को 3-1 सीधे सेटों में 25-18, 25-17, 27-25 एवं 25-12 से हराया

पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर चल रही थी सीनियर पुरूष वर्ग प्रतियोगिता

अमृत विचार, अयोध्या। पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग के वॉलीबाल प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 में शुक्रवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में अयोध्या मण्डल की टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया। अयोध्या मण्डल की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए कानपुर मण्डल को फाइनल में 3-1 सीधे सेटों में 25-18, 25-17, 27-25 एवं 25-12 से हरा दिया।

खेल निदेशालय के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या की ओर से यह प्रतियोगिता 13 से 16 दिसम्बर तक आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।

महापौर ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालक खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी  चंचल मिश्रा की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। इसके बाद क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने प्रतियोगिता के आयोजन पर संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से योगदान देने वालों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर वॉलीबाल के सभी निर्णायक एवं सभी उपक्रीड़ाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : बजरंग दल के विभागाध्यक्ष समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

 

संबंधित समाचार