लखनऊ : डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के समित बिल्डिंग के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस अज्ञाक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।

 जानकारी अनुसार मूलरुप से ग्राम बरौली पुरे कलहंश पुरवा उमरी बेगमगंज गोंडा निवासी रोशन सिंह (28) कमता में किराए पर रहकर हेड क्वार्टर होटल में काम करते थे। गुरुवार रात करीब दो बजे रोशन काम समाप्त कर बाइक से घर जा रहे थे।

रास्ते में समित बिल्डिंग के पास विपरीति दिशा से आ रही डीसीएम ने रौशन की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रौशन सिंह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई गुलशन सिंह ने बताया कि करीब सात माह पहले रौशन की शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : शराब लत को पूरा करने के लिए डॉक्टर के क्लीनिक में की थी लूट

संबंधित समाचार