फिरोजाबाद में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, विदेशी मुद्रा भी बरामद
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के लाइनपार क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से निवास कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा पुलिस सूत्रों ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक 80 वर्षीय बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 31500 टका बांग्लादेश की मुद्रा भी बरामद की।
गिरफ्तार बुजुर्ग की पहचान अफसर अली निवासी नौगा के तौर पर की गयी है। गुप्तचर शाखा के निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी के खिलाफ विदेशी अधिनियम पंजीकृत में कार्रवाई करते हुए शनिवार को जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
