लखनऊ: नए सत्र से School बढ़ा सकते हैं फीस, Parents की जेब पर बढ़ेगा बोझ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के अनएडेड स्कूल आगामी नए सत्र से फीस में वृद्धि कर सकते हैं। इसको लेकर अनएडेड स्कूल एसोसियेशन की एक बैठक भी आयोजित की गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि कोरोना काल के दौरान स्कूलों ने किसी भी तरह की फीस में बढ़ोत्तरी नहीं की थी। लेकिन दिनोदिन बढ़ती महंगाई और स्कूलों के खर्चों को देखते हुए नए सत्र से फीस बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। 

सूत्रों के अनुसार राजधानी के स्कूलों में नए सत्र से  11.69 फीसदी तक फीस वृद्धि स्कूलों की तरफ से की जा सकती है। बताते चलें कि fees hike act  के अनुसार अनएडेड स्कूलों में सालाना पांच फीसदी की वृद्धि की जा सकती है। हालांकि इसका डेक्लेरेशन स्कूल की तरफ से पूर्व में करना पड़ेगा, साथ ही इसमें बच्चों के अभिभावकों की रजामंदी भी शामिल होनी चाहिए। फीस बढ़ने से अभिभावकों की जेब पर बोझ बढ़ना तय है। लेकिन अभिभावक बढ़ी फीस के बारे में जिलाधिकारी के सामने अपनी बात रख सकते हैं।          

ये भी पढ़ें -लखनऊ: यजदान अपार्टमेंट गिराने के दौरान हुए हादसे पर DM ने दिया बयान, बोले -नहीं गिरा सड़क पर कोई मलबा           

संबंधित समाचार