मध्यप्रदेश: नहर में डूबने से दो मासूम छात्राओं की मौत
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आज दो मासूम छात्राओं की नहर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुरैना गांव का पूरा निवासी नन्दनी (8) और कल्पना (9) कक्षा तीसरी की छात्राएं आज सुवह स्कूल में पढ़ने के लिये गईं थीं और वे दोनों दोपहर स्कूल से नहर में हाथ धोने चली गईं, उसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरी और उसी समय उसकी साथी छात्रा उसे बचाने नहर में कूद गई जिससे दोनों की मौके पर ही पानी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक छात्राओं के परिजनों स्कूल प्रबंधन पर लापरबाई का आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूल टाइम के दौरान वे नहर पर कैसे गईं। परिजनों ने जांच की मांग की हर। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू करदी है।
ये भी पढ़ें - जद (एस) कार्यकर्ता तय करेंगे कि रामनगर से पत्नी चुनाव लड़ेगी या बेटा: कुमारस्वामी
