बेरहम भतीजा, बूढ़ी ताई के शव के किए 10 टुकड़े फिर...दिल दहला देगा ये खौफनाक हत्याकांड
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही जंगल से शरीर के कुछ हिस्से भी बरामद कर लिए हैं।
जयपुर। श्रद्धा हत्याकांड के बाद देश में ऐसी ही खौफनाक वारदात सामने आ रही हैं। ताजा मामला राजस्थान के जयपुर से आया है। जहां एक बूढ़ी विधवा महिला को उसके ही भतीजे ने खौफनाक तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मार्बल कटर मशीन से अपनी ताई की लाश के 10 टुकड़े किए और सूटकेस में भरकर शव को जंगल में फेंक दिए। जैसे-जैसे इस वारदात में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। वैसे ही एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- झारखंड में श्रद्धा मर्डर जैसा मामला, शख्स ने पत्नी के किए कई टुकड़े, सिर की तलाश में जुटी पुलिस
मार्बल कटर मशीन से शव के किए 10 टुकड़े
घटना जयपुर के विद्याधरनगर इलाके के लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 की है। जहां 11 दिसंबर को अनुज ने अपनी ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी थी। जंगल में लाश फेंकने से पहले उसने अपने बाथरूम में मार्बल कटर मशीन से शव के 10 टुकड़े किए थे।
सत्संग में जाना था दिल्ली
पुलिस के मुताबिक कोविड के दौरान अनुज की मां की मौत हो गई थी। इसके बाद ताई ही उसकी देखभाल करती थीं। 11 दिसंबर को उसके पिता और चचेरा भाई घर पर नहीं थे। अनुज ने अपनी ताई सरोज से दिल्ली में एक सत्संग में जाने की बात कही। ताई के मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। बहसबाजी के बीच ही अनुज ने अपना आपा खो दिया और हथौड़ा उठाकर ताई के सिर पर दे मारा। ज्यादा खून बह जाने के कारण ताई की मौत हो गई।
दुकान से खरीदी मशीन
सरोज की मौत के बाद अनुज एक दुकान पर गया और लाश के टुकड़े करने के लिए चाकू खरीदा। लेकिन जब वह चाकू का इस्तेमाल करने में फेल हो गया तो उसने हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर मशीन ली और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसे एक बैग में भर दिया। मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अनुज घर से सूटकेश ले जाता हुआ दिख रहा है।
पुलिस की गिरफ्तार में है अनुज
पुलिस ने आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंददास को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही जंगल से शरीर के कुछ हिस्से भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अभी महिला के शरीर के अन्य अंगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान बरामद कर लिया है।
झूठी कहानी गढ़ने के लिए थाने पहुंचा
वारदात को अंजाम देने के बाद झूठी कहानी गढ़ने के लिए अनुज खुद थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन किचन में खून के धब्बे धोते वक्त उसे किसी ने देख लिया और दिल दहला देने वाली घटना का पर्दाफाश हुआ। इसके बाद महिला की बेटी पूजा ने अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें- ‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी की विस्तार योजना, आगामी चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
