जौनपुर: चयनित शिक्षकों को जिलाधिकारी ने वितरित किया नियुक्ति प्रमाण पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जौनपुर, अमृत विचार। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं / सहायक अध्यापकों (एल.टी- ग्रेड ) के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उपरांत जनपद के विकास भवन के सभागार में  लगभग 58 प्रवक्ता एवं एल टी ग्रेड सहायक अध्यापक के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया और सीएम योगी के नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा देने का बहुत ही अच्छा माध्यम प्राप्त हुआ है सभी लोग मेहनत एवं लगन से कार्य करें।  

उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, विषय के साथ अच्छे संस्कार अनुशासन और मेहनत करने की शिक्षा देना भी शिक्षक की जिम्मेदारी होती है जिलाधिकारी ने कहा कि मन मे दृढ़ इच्छाशक्ति लेकर कार्य करें कि जनपद के नाम रोशन करेंगे। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, डीडीओ बीबी सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें -जौनपुर: पंचायत भवन के निर्माण को विधायक ने किया भूमि पूजन

संबंधित समाचार