यूपी मे महिला शिक्षकों की समस्याओं का होगा समाधान, महिला शिक्षका संघ की ओर से हुई समीक्षा बैठक
अमृत विचार लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में तैनात महिला शिक्षकों की समस्याओ की समाधान के लिए महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की ओर से बैठक हुई। कुर्सी रोड स्थित एक क्लब में हुई इस बैठक के दौरान महिला शिक्षकों से जुड़ी करीब एक दर्जन समस्याओं पर समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने सभी जिलों में तैनात महिला शिक्षक संघ की पदाधिकारियों से चर्चा की।
पुरानी पेंशन बहाली के के लिए उठेगी आवाज
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होना होगा। उन्होंने प्रदेश भर के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर एकजुटता दिखाने से ही कुछ हो सकता है। इस दौरान उन तमाम ज्ञापन पर चर्चा की गई जो अधिकारियों को सौंपे गये हैं और उस पर कोई समाधान नहीं निकला है।
शिक्षकों की इन समस्याओं का हल जरूरी
महिला कार्मिकों को माह में तीन दिन का विशेष अवकाश (पीरियड लीव के लिए),अंतर जनपदीय स्थानांतरण ,जनपदीय स्थानांतरण, आकांछी जनपदों से सभी महिला शिक्षिकाओं का स्थानानात्रण, पदोन्नति ,ग्रामीण और नगर का एक कैडर, दत्तक पुत्र ग्रहण अवकाश , मैटरनिटी लिव लेने में दो वर्ष की बाध्यता को समाप्त करने, महिलाओं को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखना, स्टडी लीव को पोर्टल से स्वीकृति करने, दिव्यांग बच्चों की कार्मिक माताओं को दो वर्ष की सीसीएल की सुविधा पूरे सर्विस में जब भी आवश्यकता हो लेने की सुविधा को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के साथ सभी प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े:- निशुल्क कोचिंग के लिए प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर सम्पन्न हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा
