अयोध्या : घने कोहरे के साथ बढ़ती सर्दी की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, अयोध्या। सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। सुबह लोग जागे तो चारों ओर घना कोहरा छाया दिखाई दिया। इसी के साथ सर्दी से सिहरन भी बढ़ गई है। हालांकि दस बजते - बजते कोहरा छंट गया लेकिन सुबह लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चे भी कोहरे में स्कूल गए।

 रविवार तक कोहरे के कोई आसार नहीं थे लेकिन सोमवार की सुबह चौतरफा घना कोहरा छा गया। इस साल शुरू हुई सर्दी का यह पहला कोहरा है। कोहरे के कारण हाइवे पर भी यातायात प्रभावित हुआ। लोगों को बच्चों को स्कूल छोड़ने में परेशानी उठानी पड़ी तो गरीब तबके के लोग घना कोहरा देख सिहर उठे।

हालांकि अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। निगम और अन्य निकायों की ओर से अभी तक अलाव और अस्थाई रैन बसेरों को लेकर कोई  ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। वहीं तहसीलों में भी सर्दी से बचाव के इंतजाम धरातल पर नहीं उतरे हैं।

यह भी पढ़ें:-सड़क हादसा : आगरा एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से ट्रक में टकराई बस, तीन की मौत

 

संबंधित समाचार