विद्या ज्ञान परीक्षा 2022 : दीवार कूदकर Exam देने पहुंचे बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जीआईसी में बनाया गया था परीक्षा केन्द्र

हरदोई, अमृत विचार। विद्या ज्ञान परीक्षा-2022 में 1094 बच्चों ने हिस्सा लिया। जबकि 115 बच्चे गैर हाज़िर रहे। इस दौरान खास बात देखने को मिली कि जीआईसी में बनाए गए परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए बच्चों को जान जोखिम में डाल कर वहां की दीवार कूदनी पड़ी। इस तरह की हुई चूक के बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं।

बताया गया है कि रविवार को प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए विद्या ज्ञान परीक्षा हुई थी। जिसमे 619 बालक और 580 बालिकाओं को शामिल होना था। बालिकाओं में 24 और बालकों में 91 बच्चे गैर हाज़िर रहे। इस तरह 1094 बच्चों ने विद्या ज्ञान की परीक्षा दी। इस परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को बुलंदशहर और सीतापुर में कक्षा 6 से 12 वीं तक की बिल्कुल निशुल्क पढ़ाई कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान देखने को मिला कि बीएसए दफ्तर की तरफ खुलने वाले जीआईसी के गेट में ताला लगा दिया गया था। जबकि आम दिनों में वह खुला रहता है।उस तरफ से पहुंचें बच्चों को दीवार कूद कर परीक्षा केन्द्र पहुंचना पड़ा। हालांकि इस तरह हुई बद-इंतज़ामी की कोई भी ज़िम्मेदार ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें -Kanpur Dehat Accident : भोगनीपुर में ट्रक पलटने से दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार