रायबरेली: बीएड प्रशिक्षुओं ने टीएलएम के माध्यम से प्रस्तुत किया शिक्षण कार्य
अमृत विचार,सलोन /रायबरेली। हरनाम सिंह बघेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रघुपुर के बीएड थर्ड सेमेस्टर बैच के प्रशिक्षु शिक्षकों ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान, कृषि, कला वर्ग आदि विषयों के अंतर्गत शिक्षण योजना बनाकर टी एल एम के माध्यम से शिक्षण कार्य प्रस्तुत किया । विद्यालय में 40 प्रशिक्षु शिक्षकों का बैच प्रस्तावित है।
ग्रुप के प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा विज्ञान, हिंदी ,गणित, कला, पर्यावरण ,सामाजिक विषय आदि विषयों के पाठ प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा क्रियापरख ढंग से प्रस्तुत किया गया । विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ साधना शर्मा ने प्रशिक्षु बच्चों को शिक्षण योजना के विभिन्न आयामों पर चर्चा करके उन्हें शिक्षण विधियों के माध्यम से टीचिंग करने हेतु प्रेरित किया। ग्रुप एक में प्रशिक्षु सहाना अंजुम ,शिवांगी त्रिपाठी, शिवानी सिंह ,राना अंजुम, पिंकी निर्मल , अपर्णा सिंह, दीपा यादव,नंदनी शुक्ला आदि ने अपने पाठ का प्रस्तुतीकरण बहुत ही रोचक और आकर्षक ढंग से किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने बीएड प्रशिक्षुओं को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अच्छा शिक्षण करने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि 30 कार्य दिवसों में यह प्रशिक्षण पूर्ण होना है। यह अयोजन माधुरी लता ,तबस्सुम जहां, आयशा कफील, संगीता सिंह, मोहम्मद मैसर, रीता देवी ,आदि शिक्षिकाओं की देखरेख में प्रथम दिवस का शिक्षण कार्य संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें -रायबरेली: नकब लगाकर घर में घुसे चोरों ने पार किया लाखों का माल
