रायबरेली: नकब लगाकर घर में घुसे चोरों ने पार किया लाखों का माल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार,सरेनी /रायबरेली। चोरों ने एक घर में नकब लगाकर नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह हो पाई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव तख्त खेड़ा का है। गांव के रहने वाले हरि बक्स सिंह के घर में रविवार की रात चोरों ने दीवार में नकब लगा दी ।उसके बाद घर के अंदर घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाला। घर के कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात तथा सात हजार नगदी उठा ले गए है। 

सोमवार की सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। बिखरा सामान देखकर परिवार के लोग दंग रह गए। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।पीड़ित ने बताया कि उसके घर से चार जोड़ी चांदी के पायल, एक सोने की अंगूठी ,एक चांदी की हाफ पेटी ,सोने का झुमका, माथ बेंदी आदि आभूषण चोर उठा ले गए है। चोरी गए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है। कोतवाल हरकेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: कविता के माध्यम से डॉ. दिनेश मणि ने छात्रों को दिए बोर्ड परीक्षा के Tips

संबंधित समाचार