रायबरेली: कविता के माध्यम से डॉ. दिनेश मणि ने छात्रों को दिए बोर्ड परीक्षा के Tips 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, ऊंचाहार/रायबरेली। सोमवार को प्रयाग विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफ़ेसर डॉ दिनेश मणि ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी में बोर्ड के विद्यार्थियों को टिप्स दिए और बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने आगे कहा कि विज्ञान की विषयों में जिज्ञासा सबसे बड़ा विषय होता है। काव्यात्मक भाषा में उन्होंने कहा-नफरत का अवक्षेप कैसे कैसे न घुलेगा  ,आप प्यार का अभिकर्मक मिलाकर तो देखिए। हमारे नौनिहाल बनेंगे सच्चे वैज्ञानिक ,आप क्यों और कैसे की प्यास जगा कर तो देखिए। ज्ञान विज्ञान की दुनिया बड़ी ही खूबसूरत है ,इसकी राह में कदम बढ़ा कर तो देखिए।

डॉ दिनेश ,भारत सरकार, राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश और अन्य कई सरकारों द्वारा सैकड़ों पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इनके 1000 से अधिक आलेख पत्र, 110 शोध पत्र तथा 55 मौलिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनका लाभ देश के हजारों विद्यार्थी प्राप्त कर कर रहे हैं ।आप विज्ञान की कई मासिक पत्रिका के संपादक भी रहे चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान के प्रवक्ता ओम प्रकाश पांडेय ने किया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: प्रियंका की राह पर पायल किन्नर, मेयर सीट के लिए लड़ेंगी Election, सपा से मांगा टिकट

संबंधित समाचार