गरीब आवास योजना पर छत्तीसगढ़ सरकार से रोक हटवाई जाए: अरुण साव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य अरुण साव ने लोकसभा में सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले आवासों के निर्माण पर अड़चनें पैदा कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और इस योजना पर रोक हटवाने की मांग की। साव ने शून्य काल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 लाख गरीबों के लिए इस योजना के तहत मिलने वाले आवासों के निर्माण पर रोक लगा रखी है। 

ये भी पढ़ें- सार्वजनिक स्थलों पर पेशाब करने से रोकने के लिए देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने के खिलाफ याचिका को अदालत ने किया खारिज

उन्होंने कहा कि इसके विरोध में वहां इन दिनों एक नारा मोर आवास, मोर अधिकार। रोक के रखे हैं कांग्रेस सरकार। जोर-शोर से लगाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ में इस योजना पर अवराेध हटवा कर गरीबों को आवास उपलब्ध कराये और उनके सपनों को साकार कराये।

भाजपा की संध्या रे ने भिंड जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग करते हुए कहा कि इस पिछड़े जिले में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने के कारण मरीजों को उपचार के लिए करीब 100 किलोमीटर दूर ग्वालियर या दतिया जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि भिंड जिले में मेडिकल कालेज स्थापित हो जायेगा तो यहां के करीब 20 लाख लोगों को बहुत सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें- जेल में बंद पीएफआई नेता को नजरबंद नहीं किया जाएगा : दिल्ली हाईकोर्ट

 

संबंधित समाचार