प्रधानमंत्री अगले महीने मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी आम बजट 2023-24 से पहले अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क उठे, बोले- 'चुल्लू भर पानी में डूब मरें' राहुल गांधी

अधिकारी ने एक मीडिया एजेंसी को बताया कि मुख्य सचिवों का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन पांच-सात जनवरी तक दिल्ली में होगा। यह केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कई युवा जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें:-कर्नाटक चुनाव: जद (एस) ने 93 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

संबंधित समाचार