गजब: ITI के छात्र को 242 करोड रूपए का आयकर नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईटीआई स्टूडेंट को 242 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ गया। दरअसल, शहर के आजाद नगर के निवासी स्टूडेंट गोविंद नामा को आयकर विभाग ने नोटिस थमाया है। गोविंद का दोष केलव इतना था कि इसने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके दस्तावेज अपने ही मकान के पड़ोस में रहने वाले बलराम सेन को दिए थे।

ये भी पढ़ें - नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं: राहुल गांधी

बाद में हुआ यह कि उसे अब यह नोटिस मिलने से उसका परिवार खासी मुसीबत में पड़ गया है। गोविंद, कपड़ा मार्केट में चौकीदारी कर घर चला रहे चौकीदार बाबुलाल नामा का बेटा है।

गोविंद नामा का कहना है कि उसके साथ हुई इस फर्जीवाड़े की शिकायत सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी है। गोविंद का कहना है कि वह, बीए तक पढ़ा लिखा है। बीए करने के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी शुरु की। इसी दरम्यिान उसका संपर्क बलराम सेन से हुआ था।

ये भी पढ़ें - मराठियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता: अंबादास दानवे

संबंधित समाचार