हल्द्वानी: बीट पुलिस को मिले सीयूजी, बीट बुक में होगा दर्ज होगा काम
हल्द्वानी, अमृत विचार। बीट पुलिसिंग को सहज और जनउपयोगी बनाने के लिए बीट पुलिस को सीयूजी नंबर वितरित किए गए हैं। साथ ही बीट बुक भी दी गई है, जिसमें बीट पुलिस को सारा काम-काज दर्ज करना होगा। कोतवाली के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने प्रथम चरण में नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले की बीट पुलिस को 50-50 सिम और बीट बुक दी है।
डीआईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे कुमाऊं में यह व्यवस्था जल्द लागू होगी। जिसके तहत 500 सिम वितरित किए जाने हैं। इसके तहत अब स्थानांतरण के बाद भी बीट कर्मी का मोबाइल नंबर नहीं बदेलेगा। बीट कर्मी का मोबाइल नम्बर संबंधित बीट क्षेत्र में चस्पा किया जाएगा। डायल 112 से मिलने वाली सूचना तत्काल बीट कर्मी तक पहुंचेगी। इस मौके पर एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम/यातायात डा. जगदीश चंद्र, सीओ ऑप्स नितिन लोहनी आदि थे।
ये होंगे बीट कर्मी के मौलिक कार्य
-आबंटित बीट बुक को अद्यावधिक रखना
- क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व हल्का प्रभारी को चेक कराना
- बीट आरक्षी को अपने बीट व क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी रखनी होगी
- क्षेत्र में बीट अधिकारी व आरक्षी के बैठने व भ्रमण का नियत स्थान व समय होना चाहिए
- स्थानान्तरण पर बीट बुक थाना कार्यालय में दाखिल करनी होगी
- बैंक, धार्मिक स्थान, बाजार, पेट्रोल पम्प आदि पर गश्त व चेकिंग करनी होगी
- सट्टा, जुआ, मादक पदार्थ आदि में में लिप्त असमाजिक तत्वों पर नजर रखना
- अवैध गतिविधियों की बीट सूचना दर्ज कराना
- आरक्षी को अपने बीट क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों ,ग्राम प्रधानों, पार्षदों व चौकीदारों वं गणमान्य लोगों के साथ समय समय पर गोष्ठी कर समस्याओं की जानकारी लेनी होगी।
- क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों के बीच जाकर जनजागृति अभियान चलाना
