बहराइच: नगर पालिका में बना हुआ रैन बसेरा, जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। तराई में असहायो, राहगीरों एवं निराश्रितों को शीतलहरी और कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए शहर के नगर पालिका परिसर में रैन बसेरा स्थापित किया गया है। इसका शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्रा को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में स्थापित सभी रैन बसेरों पर शासन की ओर से निर्धारित मानक के अनुसार माकूल बन्दोबस्त किए जाए ताकि रैन बसेरों की शरण में आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Image Amrit Vichar(22)

डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में मेडिकल कालेज, बस स्टेशन में भी रैन बसेरे संचालित किए जा रहे है। जबकि रेलवे स्टेशन पर भी शीघ्र ही रैन बसेरे का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में अलाव की व्यवस्था तथा असहाय लोगों को कम्बल का वितरण करने के लिए समस्त तहसीलों व नगर निकायों को निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि हाजी रेहान खां भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;-यूपी में 23 आईपीएस अफसरों को तबादले, जानिए लखनऊ में कितने अधिकारियों को मिली कमान

संबंधित समाचार