संभल : बेटे को घायल देख पिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जुनावई थानाक्षेत्र में पिता ने गुस्से में बेटे के सिर में मारा डंडा, बेटे को खून से लथपथ देख पिता की हालत बिगड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने किया मृत घोषित

ग्रामीण की मौत के बाद शोकाकुल परिजन।

संभल/जुनावई/अमृत विचार। संभल के जुनावई थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब घटना सामने आई। पिता ने गुस्से में बेटे के सिर में डंडा मार दिया। चंद मिनटों में ही बेटा खून से लथपथ हुआ तो पिता की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन, चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

जुनावई थाना क्षेत्र के गांव ढडूमरा निवासी विजेंद्र सिंह ने सोमवार सुबह अपने ही बबूल के पेड़ से पशुओं का खूंटा बनाने के लिए लकड़ी काट ली। किसी ने इसकी जानकारी पिता हरपाल को दे दी। हरपाल मौके पर पहुंचा और बेटे से कहा कि इस पेड़ से लकड़ी क्यों काटी ? गुस्से में हरपाल ने काटी गई लकड़ी बेटे के सिर में मार दी। जिससे वह खून से लथपथ हो गया। बेटे के सिर से खून निकलता देखकर हरपाल घबरा गया और उसकी हालत बिगड़ने लगी। वह जमीन पर गिर गया। यह देख बेटे के होश उड़ गए। 

परिजन आनन-फानन में हरपाल को जुनावई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्साधीक्षक डा. दिवाकर गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

ये भी पढ़ें :  संभल: तीन सगे भाइयों ने युवक को पीटा, मौत

संबंधित समाचार