बरेली: गन्ना किसानों को अब ट्रोल फ्री नंबर की सुविधा
गन्ना सर्वे, कैलेंडर आदि से जुड़ी शिकायतों के लिए जारी किया नंबर
बरेली, अमृत विचार। किसानों की गन्ना सर्वे, कैलेंडर, सट्टा चलाने के नाम पर अवैध वसूली या अन्य किसी तरह की समस्याओं को तुरंत और प्रभावी निस्तारण के लिए प्रदेश के गन्ना और चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने टोल फ्री काल सेंटर की स्थापना मुख्यालय पर की है। काल सेंटर पर किसान फोन कर गन्ना से जुड़ी समस्याएं हल करा सकते हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: भाई के घर गया था युवक, चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
जिसके तहत किसानों को यह सुविधा 24 घंटे मिलेगी। गन्ना समितियों की सदस्यता प्रदान करने समेत अन्य तरह की शिकायतें शासन तक पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में द्वारिकेश शुगर मिल फरीदपुर, केसर इंटरप्राइजेस शुगर मिल बहेड़ी, धामपुर शुगर मिल मीरगंज, ओसवाल चीनी मिल नवाबगंज, दि किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा संचालित हो रही हैं।
जिनमें 276.02 लाख क्विंटल गन्ना पेराई किया जा चुका है। डिप्टी सीसी राजीव राय ने बताया कि गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने मुख्यालय पर टोल फ्री काल सेंटर की स्थापना की है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 है। टोल फ्री नंबर पर खेती से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सुना जाएगा। सर्वे, सट्टा, कैलेंडर, पर्ची आदि की समस्याएं भी इसी नंबर पर दर्ज की जांएगी। किसानों को गन्ना दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्रियांशु मिस्टर तो दृष्टि बनीं मिस फ्रेशर
