बरेली: प्रियांशु मिस्टर तो दृष्टि बनीं मिस फ्रेशर
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2021-22 के छात्रों द्वारा 2022-23 सत्र में प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। फ्रेशर्स पार्टी में मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. सुशील कुमार ठाकुर रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: कुदेशिया फाटक पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ियों के लोगों ने दिया डीएम को शिकायती पत्र, की ये मांग
यह समारोह द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुष्पेंद्र कन्नोजिया ने किया। कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रैंप शो, नृत्य, गायन नाटक मंचन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
इसमें बीपीटी प्रथम वर्ष के प्रियांशु माथुर को मिस्टर और छात्रा दृष्टि मिश्रा को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। अलीशा और उमम ग्रुप्स को बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब मिला। कार्यक्रम का संचालन बीपीटी तृतीय वर्ष के छात्र अजीत और अलीशा ने फ्रेशर्स पार्टी की समन्वयक मनिका विश्नोई के दिशा निर्देशन में किया । इस दौरान बीआईयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के सभी शिक्षक व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें - बरेली: नाले में गिरकर बच्ची की मौत, नानी के घर घूमने के लिए आई थी मासूम
