उमेश कोल्हे की हत्या करने वालों का तबलीगी जमात से कनेक्शन, NIA की चार्जशीट में दावा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चार्जशीट दायर की है, जिसमें कई तरह के दावे किए गए हैं। एनआईए का कहना है कि आरोपियों ने उमेश कोल्हे को 20 जून 2022 को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन इस दिन उमेश के काम पर नहीं आने और उसकी मेडिकल शॉप बंद होने की वजह से उसकी जान बच गई, लेकिन आरोपियों ने इसके बाद अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए एक रेकी टीम भी तैयार की थी।

ये भी पढ़ें- सरकार किसानों को सस्ते उर्वरकों की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध, सब्सिडी बढ़ाकर दोगुनी की गई: मांडविया

एनआईए ने चार्जशीट में कहा कि उनकी जांच में पता चला है कि उमेश कोल्हे आरोपी यूसुफ खान को जानता था। खान अक्सर कोल्हे की दुकान पर दवाई लेने आता था। एनआईए ने बाद में कोल्हे की हत्या में खान को भी गिरफ्तार किया। चार्जशीट में दावा किया गया है कि उमेश कोल्हे और खान दोनों ब्लैक फ्रीडम नाम के एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े हुए थे। इस ग्रुप से केमिस्ट फ्रेटरनिटी और मेडिकल क्षेत्र के कई और लोग भी जुड़े थे। कोल्हे इस वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन में से एक था जबकि खान इस ग्रुप का एकमात्र मुस्लिम मेंबर था।  

एनआईए के मुताबिक, डॉ. खान इस ग्रुप में कोल्हे के मैसेज से खफा था। कोल्हे खुले तौर पर नूपुर शर्मा का समर्थन करता था इसलिए खान ने कोल्हे से बदला लेने की ठान ली थी। उसने कोल्हे के मैसेज के स्क्रीनशॉट ले लिए थे और उसे जानबूझकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया था। बता दें कि 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी। अमरावती पुलिस ने 22 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

उमेश कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया ग्रुप में एक पोस्ट शेयर की थी। इसके बाद आरोपी यूसुफ खान ने कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया। इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। जिसमें आरोपी कोल्हे की हत्या करते नजर आ रहे थे. इसके आधार पर ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई।

घटना 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच उस समय हुई, जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी दूसरी बाइक से उनके साथ चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया। एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया।  खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिर गए। इसके बाद संकेत उसे अस्पताल ले गया जहां उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- देशभर में खुले 8900 जन औषधि केंद्र, रोजाना 20 लाख लोग खरीदते हैं सस्ती दवाइयां

 

 

संबंधित समाचार