लखनऊ : राजधानी में क्रिकेटरों को मिला एक और स्टेडियम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अब्दुल काशिफ (55) के अर्द्धशतक की बदौलत ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने इमोनी ग्रुप अंडर-16 गोल्ड कैप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में आरके सीनियर सेकंड्री क्रिकेट क्लब को 55 रन से हराया। इस मुकाबले के साथ ही दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, सुल्तानपुर रोड निकेट डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम के रूप में लखनऊ को एक और नए क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल गयी।

इस स्टेडियम की शुरुआत दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी के साथ की है। इस स्टेडियम का उद्घाटन सेवानिवृत्त आईएएस बाबूराम ने किया। इस अवसर पर आरबीएन ग्लोबल स्कूल के निदेशक सुशील यादव और हर्षवर्धन शुक्ला मौजूद रहे।

इस दौरान ध्रुव क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच पूर्व रणजी ट्रॉफी और सेंट्रल जोन क्रिकेटर दीपक यादव ने बताया कि डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम पर राज्य और जिला स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट यूपीसीए और सीएएल की अनुमति लेकर आयोजित किये जायंगे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : 15 दिनों में परमिट का करा लें नवीनीकरण, नहीं तो होंगे निरस्त

 

 

संबंधित समाचार