मुरादाबाद : पुलिस महकमे में भारी फेरबदल, 22 दरोगा को मिली नई तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने गुरुवार को पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया और 22 दरोगा को नई तैनाती मिली है। एक तरफ जहां दो थानों के एसएसआई बदल दिए गए, वहीं 14 नये चौकी इंचार्ज की तैनाती की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक हुई। इसमें सिटी कोतवाली के एसएसआई सतराज सिंह को मझोला थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। महिला उप निरीक्षक कोमल वत्स को महिला थाने का एसएसआई नियुक्त किया गया।

इनके अलावा कांठ थाने में तैनात दरोगा संजय कुमार सिंह को कटघर थाने की  पण्डित नगला चौकी का प्रभारी बनाया गया। जबकि सिविल लाइन थाने में कार्यरत दारोगा अनुज कुमार कैंप चौकी प्रभारी  सिविल लाइन्स नियुक्त किए गए। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह को मझोला थाने की मण्डी समिति चौकी का प्रभारी बनाया गया।  गलहशीद थाने की रोडवेज चौकी के प्रभारी प्रवीण कुमार मूंढापांडे थाने की करनपुर चौकी के प्रभारी नियुक्त किए गए। दरोगा  संजय कुमार त्यागी पाकबड़ा थाने की  हकीमपुर चौकी के प्रभारी बनाए गए।

सिटी कोतवाली के कंजरी सराय चौकी के प्रभारी सतेन्द्र शर्मा को भगतपुर थाने की नेफा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया। पाकबड़ा थाने में तैनात दारोगा प्रदीप कुमार को बिलारी थाने की जरगांव चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया।  मूंढापांडे थाना में कार्यरत दारोगा  सुधीर सिंह सोनकपुर थाने के जटपुरा झांडू चौकी प्रभारी बनाए गए। मझोला थाने में कार्यरत दारोगा  जितेन्द्र कुमार को कांठ थाने की उमरी कलां चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया। सिविल लाइन थाने में कार्यरत दारोगा सुरेन्द्र कुमार को कटघर थाने की पीतलबस्ती चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया। जबकि वहां कार्यरत संजय कुमार को भोजपुर थाना में नई तैनाती मिली। दारोगा अमर सिंह गलशहीद थाने की रोडवेज चौकी के प्रभारी बनाए गए। जबकि डिलारी थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक सीमा खोखर को सिटी कोतवाली के कंजरीसराय चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक बालकिशन को मुगलपुरा व महिला उपनिरीक्षक प्रीति को कटघर थाने भेजा गया है। प्रीति के कंधे पर रिपोर्टिंग चौकी महिला थाना का भार होगा। दारोगा अमित कुमार को भोजपुर थाने की  इस्लामनगर चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। महिला उपनिरीक्षक जूली को मुगलपुरा व  उपनिरीक्षक राकेश कुमार सोनकपुर थाने में नई तैनाती मिली। इसके पूर्व दोनों दारोगा पुलिस लाइन में थे। दारोगा संदीप कुमार के हाथ ठाकुरद्वारा थाने की सुरजननगर चौकी की कमान सौंपी गई। वहां नियुक्त उपनिरीक्षक विनय मित्तल को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : रट्टा नहीं, अब प्रयोग से पढ़ेंगे विद्यार्थी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए निर्देश

संबंधित समाचार