अयोध्या: कुलसचिव बिग्रेड की टीम ने कुलपति बिग्रेड को 56 रनों से हराया
अमृत विचार, अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग की ओर से कुलपति बिग्रेड और कुलसचिव बिग्रेड के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इसमें कुलसचिव बिग्रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच में कुलसचिव बिग्रेड ने कुलपति बिग्रेड को 56 रनों से पराजित किया।
मैच में सौरभ मिश्र की शानदार 78 रनों की पारी के साथ कुलसचिव बिग्रेड की टीम ने चार विकेट खोकर 138 रन बनाये। वहीं कुलपति ब्रिगेड टीम 139 रनों का पीछा करते हुए सभी विकेट गंवा कर मात्र 82 रन ही बना पाई। अम्पायर की भूमिका सुनील अवस्थी, अंकित सिंह, योगेश्वर सिंह, शहजाद अली, स्पर्श राणा व धीरज ने निभाई।
शुुभारम्भ मुख्य अतिथि नगेंद्र पाल, अधीक्षक, शारीरिक शिक्षा व धर्मेंद्र सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव ने किया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, अभिमन्यु सिंह, सचिव मुकेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। 22 दिसम्बर को छात्र-छात्राओं के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दीक्षा भवन खेल मैदान में किया जायेगा
ये भी पढ़ें -हरदोई: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विवेक दूसरी बार चयनित
