अयोध्या: सेंट्रल बैंक के स्थापना दिवस पर लगा चिकित्सा शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अयोध्या। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को अपना 112वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शीलवंत सिंह ने सेंट्रल बैंक के संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ केक काटा। इसी के साथ क्षेत्रीय कार्यालय देवकाली में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान महापौर ने प्रधानमंत्री के 112 योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाईं।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अयोध्या क्षेत्र कार्यालय में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुल 5000 से भी अधिक लाभार्थियों को पंजीकृत कर लाभान्वित किया गया। इसमें प्रत्येक शाखा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का पंजीकरण भी किया। इस अवसर पर बैंक के कर्मचारी और अधिकारीगण व खाताधारकों में मिष्ठान वितरण किया गया। आरएम ने बताया कि 21 दिसंबर 1911 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: सीडीओ ने डोमनपुर गौशाला का किया निरीक्षण, ठंड से बचाव के दिए निर्देश

संबंधित समाचार