मुरादाबाद: हेड आर्माेरर को फायरिंग रेंज में पड़ा दिल का दौरा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पोस्टमार्टम बाद पुलिस लाइंस में महकमे ने दी सलामी, एसएसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने शव को दिया कंधा

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस लाइंस के हेड आर्माेरर वीरपाल सिंह की मौत हो गई। बुधवार को मतलबपुर फायरिंग रेंज में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। काॅसमाॅस अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। हेड आर्माेरर की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

एसएसपी हेमराज मीना व महकमे के अन्य अधिकारियों ने पुलिस लाइंस परिसर में शव को सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी। मूलरूप से मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र में मटोरा गांव के रहने वाले 59 वर्षीय हेड कांस्टेबल वीरपाल पुत्र गजराज सिंह मुरादाबाद पुलिस लाइंस में हेड आर्माेरर के पद पर कार्यरत थे।

वह अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइंस परिसर स्थित सरकारी आवास में निवास करते थे। पुलिस लाइंस के आरआई रकम सिंह के मुताबिक मतलबपुर फायरिंग रेंज में बुधवार को पुलिसकर्मियों के वार्षिक फायरिंग का आयोजन किया गया था। हेड आर्माेरर वीरपाल सिंह सुबह दस बजे वाहन से पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मतलबपुर फायरिंग रेंज पहुंचे।

वहां वाहन से उतरने के बाद वह लघुशंका करने चले गए। लघुशंका के दौरान ही अचानक लुढ़क कर वह जमीन पर गिर पड़े। अफरा-तफरी के बीच पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और वीरपाल सिंह को कासमास अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक वीरपाल सिंह के दो बच्चे हैं। बड़ी पुत्री अन्नू की शादी हो गई है।

जबकि इकलौता पुत्र आशीष एक निजी कंपनी में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है। पिता की मौत की खबर मिलते ही दोनों बच्चे मुरादाबाद पहुंचे। इधर पुलिस लाइंस परिसर में शाम करीब चार बजे एसएसपी हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण संदीप कुमार, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार, सीओ सिविल लाइंस अनूप कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित करते हुए हेड आर्माेरर के शव को सलामी दी। उच्चाधिकारियों ने उनकी अर्थी को कंधा देते हुए अंतिम विदाई दी।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: परम्परा-दो का समापन, संगीत की महफिल से महका टीएमयू का कैंपस

संबंधित समाचार