बांदा: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पिता ने ससुरालीजनों पर दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में बुधवार को एक नवविवाहिता का शव पंखे के हुक में लटका मिला। मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पिछली 18 फरवरी को मध्य प्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी गौरी शंकर गुप्ता की पुत्री ओमनी का विवाह तिंदवारी नगर निवासी प्रियांशु गुप्त के साथ सम्पन्न हुआ।

बुधवार को 21 वर्षीय ओमनी का शव तिंदवारी कस्बे में स्थित मकान के पंखे की हुक में फंदे में लटका हुआ मिला। शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को दहेज के लिए अक्सर मारा पीटा जाता था और अब उसकी हत्या कर शव फंदे में लटकाया गया। उसकी पुत्री कभी भी हत्या नहीं कर सकती।

पुलिस क्षेत्राधिकारी तिंदवारी ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर पति , सास , ससुर सहित छह ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें:-बांदा : डॉ.बृजेश के सम्मान में विदेशी सरजमीं पर डाक टिकट जारी

संबंधित समाचार