बदायूं: कुतिया ने घेर में दिया जन्म तो पति-पत्नी ने तालाब में फेंक दिए नौ पिल्ले
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव बसई में बुधवार को कुतिया ने दिया था 9 पिल्लों को जन्म,कराया पोस्टमार्टम, पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बदायूं, अमृत विचार। गुरुवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। घेर में कुतिया ने पिल्लों को जन्म देने पर एक महिला इतनी आक्रोशित हो गई कि मानवता तार-तार कर दी। अपने परिजनों से नवजात पिल्लों को पास के तालाब में फिकवा दिया। कड़ाके की सर्दी होने के बाद भी महिला को तरस नहीं आया। सूचना पर पीपल्स फॉर एनिमल संस्था के सदस्य विभोर शर्मा मौके पर पहुंचे।
तालाब में पिल्लों की शव की तलाश की। पांच पिल्लों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। विभोर शर्मा की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियत के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिसौली के पशु चिकित्सालय पर पिल्लों का पोस्टमार्टम कराया गया। मामला कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव बसई का है। बुधवार की रात लगभग 9 बजे एक कुतिया ने गांव निवासी सूर्यकांत उर्फ भूरे के घेर में नौ पिल्लों को जन्म दिया था।
जहां पुआल पड़ा था। रात में किसी ने पिल्लों को देखा भी था। सुबह के समय सूर्यकांत की पत्नी अनीता को घेर में पिल्लों को जन्म देने की जानकारी हुई। आरोप है कि गुरुवार को सुबह लगभग छह बजे अनीता ने अपने पति से पिल्लों को एक बोरे में रखकर गांव के तालाब में फिकवा दिया। पड़ोसी ने पिल्लों को तालाब में फेंकते देखा।
पीपल्स फॉर एनिमल के सदस्य मोहल्ला ठाकुरान निवासी विभोर शर्मा पुत्र अविनाश चंद्र शर्मा को जानकारी दी। विभोर शर्मा मौके पर पहुंचे। महिला से उसके कृत्य का विरोध किया तो महिला ने कहा कि इतने पशु मरते हैं उनका क्यों कुछ नहीं करते। काफी देर तक बहस हुई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। विभोर शर्मा ने एक ग्रामीण को तालाब में भेजा।
तालाब से पांच पिल्लों के शव बरामद हुए हैं। पशु चिकित्सालय पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. केके त्यागी ने पोस्टमार्टम किया। विभोर शर्मा की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। कोतवाली बिसौली के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली थी। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जाएगी।
गांव के व्यक्ति पर षड्यंत्र करने का आरोप: ग्रामीणों के अनुसार सूर्यकांत उर्फ भूरे का पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों के परिजन ने तकरीबन 15 दिन पहले गाय को पीटते हुए गांव के किसी व्यक्ति का वीडियो बनाया था और वायरल किया। कुछ दिनों के बाद गाय की मौत हो गई थी। वीडियो वायरल करने के बाद जिसके बाद से पड़ोसी खिसयाया था। पुलिस की जांच में मामला स्पष्ट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में दो सिपाही निलंबित
