Kanpur News : CSA के दीक्षांत समारोह में 78 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे पदक, पांच जनवरी को होगा आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी का पांच जनवरी को होगा दीक्षांत समारोह।

Kanpur News कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी का पांच जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इसमें 78 छात्र-छात्राओं को पदक मिलेंगे। जिसमें 14 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलेगा।

 

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह पांच जनवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 78 मेधावियों को पदक से नवाजा जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न पदक एवं पुरस्कार विजेता छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी है।

सभी संकायों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 को विश्वविद्यालय रजत पदक, 14 को विश्वविद्यालय कांस्य पदक और 18 छात्र-छात्राओं को प्रायोजित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। कुलसचिव डॉ पीके उपाध्याय के अनुसार पदक पाने वालों की अंतिम सूची प्रकाशित करके उस पर आपत्तियां मांगी गई थी। किसी ने भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है, जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने फाइनल सूची जारी कर दी है।

विभिन्न संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 18 परास्नातक छात्र छात्राओं को पुस्तक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कुलसचिव ने बताया कि कुछ प्रतिभाशाली छात्र ऐसे भी हैं जो एक से अधिक पदक एवं पुरस्कार प्राप्त करेंगे, जिसमें बीएससी कृषि ( ऑनर्स) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा सुमेधा सिंह को सबसे अधिक 4 पदक प्रदान किए जाएंगे।

संबंधित समाचार