महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया Kanpur Central Station का निरीक्षण, यात्रियों से पूछा- रेल में कैसी मिल रही सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर सेंट्रल स्टेशन का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने निरीक्षण किया है।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने निरीक्षण किया है। उन्होंने यात्रियों से पूछा कि रेल में कैसी सुविधाएं मिल रही है।

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल पर दौरा करने के दौरान एक नंबर प्लेटफार्म पर दंपत्ती को रोक कर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने यात्री सुविधाओं के बारे में पूछा। दंपत्ती ने उनको सुविधाओं के अपडेट होने की जानकारी दी। फूड स्टाल पर पहुंच कर वेंडर से भी गुणवत्ता के बारे में सवाल जवाब किए।

वह गुरुवार सुबह चौरी-चौरा एक्सप्रेस में लगे सैलून से सेंट्रल पहुंचे थे। यहां पहुंच कर उन्होंने एक नंबर प्लेटफार्म पर स्थित स्टाल पर पहुंच कर वेंडर से बातचीत की। इस दौरान वहां से गुजर रहे दंपत्ती को रोक कर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। दंपत्ती ने उन्हें बताया कि अब सुविधाओं में इजाफा हुआ है। लिफ्ट, एस्केलेटर्स, साफ-सफाई सब अपडेट हो गया है।

प्रयागराज–कानपुर खंड के रास्ते के में पड़ने वाले स्टेशनों की साफ़ सफाई प्वाईंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन में सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि देखे और अधिकारियों से जानकारी ली। भारतीय रेल के सबसे व्यस्त खंडों में से एक प्रयागराज–कानपुर खंड में क्षमता विस्तार और आधारभूत संरचना के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। 

बैठक कर ली जानकारी

उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर री-डेवलपमेंट कार्यों की योजना के बारे में निर्माण विभाग एवं प्रयागराज मंडल के अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्य इंजीनियर (निर्माण) नार्थ  अजय कुमार ने सेंट्रल रेलवे के पुनर्विकास से जुड़े कार्यों के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से  विस्तृत तरीके से बताया। इसके बाद वह मेमू कार शेड पहुंचे। यहां  मेंटेनेंस वर्कशाप, हैवी रिपेयर शेड आदि का निरीक्षण किया।

यहां पर गंदगी दिखने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ़-सफाई के निर्देश दिए। जीएमसी,जूही (गुड्स मार्शलिंग यार्ड) कानपुर का भी निरीक्षण किया। उनके साथ डीआरएम, प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा, उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह, एसीएम संतोष त्रिपाठी,सेट्रल अधीक्षक अनिल तिवारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

विंडो ट्रेलिंग की देखी जाती है व्यवस्था

यह भारतीय रेलवे की विशेष निरीक्षण व्यवस्था है। जिसमे चलती ट्रेन से आला अधिकारी ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों, चल रहे कार्यों और सुरक्षा से सम्बंधित उपकरणों  का निरीक्षण करते हैं |

मेट्रो का समय से निपटा लेंगे कार्य

घंटाघर की ओर चल रहे भूमिगत मेट्रो स्टेशन की साईट पर पहुंच कर महाप्रबंधक ने यहां पर मौजूद इंजीनियरों से पूछा कि तय समय पर कार्य पूरा कर लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि डेडलाइन पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों की वजह से गंदगी न हो और यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

साहब आरपीएफ उठा ले जाती है गाड़ी

पार्किंग की जगह नहीं है, जगह मिलने पर गाड़ी लगाओ को आरपीएफ उठा ले जाती है। जब महाप्रबंधक जीएमसी जाने के लिए पोर्टिको पहुंचे तो गार्ड ने उनको अपना दुखड़ा सुनाया। जिस पर उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह को परेशान ना करने को कहा। बता दें कि मेट्रो स्टेशन के निर्माण की वजह से घंटाघर की ओर बेरीकेड लगा दिए गए हैं। जिसकी वजह से जगह कम पड़ गई है। जिसकी वजह से गाड़ियों की पार्किंग में दिक्कत आती है।

संबंधित समाचार