बुलंदशहर: युवक ने चचेरे भाई पर फावड़े से वार कर उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की कथित तौर पर फावड़े से मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिकारपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के बसौटी गांव में बृहस्पतिवार रात मनोज (25) नामक एक युवक की उसके चचेरे भाई ने फावड़े से मारकर हत्या कर दी। 

वरुण कुमार सिंह के मुताबिक, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है। सीओ ने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया, लेकिन उसे जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात की तहकीकात की जा रही है कि घटना के पीछे की वजह क्या है।

यह भी पढ़ें:-भदोही: न्याय न मिलने से परेशान महिला चढ़ी पानी की टंकी पर, जिला प्रशासन के फूले हाथ-पांव

संबंधित समाचार