गौतम बुद्ध नगर: जीएसटी के नाम पर 47 हजार रुपए की ठगी, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले एक व्यक्ति से दो ठगों ने वर्चुअल करेंसी देने के एवज में जीएसटी के नाम पर करीब 47 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। 

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 100 में रहने वाले प्रमोद गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोनों आरोपियों की पहचान नीतू महेश्वरी तथा जीवन कुमार मौर्य के रूप में की गयी है। 

 प्रमोद गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों ने उनसे संपर्क कर ‘इंटरनेशनल कॉइन’ नामक वर्चुअल करेंसी देने के नाम पर उनसे सौदा किया तथा जीएसटी के नाम पर उसके साथ करीब 47 हजार रुपए की ठगी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 में रहने वाले फहीम अख्तर के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन 1,75,000 रूपए स्थानांतरित कर लिया। पुलिस ने बताया कि अख्तर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: युवक ने चचेरे भाई पर फावड़े से वार कर उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज

संबंधित समाचार